Bajaj Finserv EMI Card Apply Online, Eligibility, Offers, Benefits

Rate this post
इस पोस्ट को रेटिंग दे

Bajaj Finserv Emi Card Apply Online, Bajaj Finserv Emi Card Eligibility, Bajaj Finserv Emi Card Benefits

बजाज ईएमआई कार्ड क्या है और बजाज ईएमआई कार्ड कैसे लेते हैं. यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बजाज ईएमआई कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे जैसे कि, Bajaj Emi Card Apply, Bajaj Finserv Emi Card Apply Online, Required Documents, Eligibility, Benefits क्या-क्या मिलते हैं. तो यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

सबसे पहले जानते हैं कि बजाज फिनसर्व क्रेडिट कार्ड क्या है, यदि आपको इसके बारे में नहीं पता तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

Bajaj EMI Card Kya Hai?

बजाज ईएमआई कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके माध्यम से आप फ्रिज, एसी, कूलर ,वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी, स्मार्टफोन इत्यादि अन्य ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से मासिक किस्तों पर खरीद सकते हैं. इस ईएमआई कार्ड को 100% ऑनलाइन, पेपरलेस तरीके से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको Pre-Approved Loan 4 लाख रुपए तक प्रदान करने की सुविधा भी देता है. और यहां पर आपको क्रेडिट लिमिट ₹200000 तक मिल सकती है.

Bajaj Finserv Emi Card Apply Online

Bajaj EMI Card Details in Hindi

आर्टिकल का नामबजाज ईएमआई कार्ड कैसे बनवाए?
क्रेडिट कार्ड का नामBajaj Emi Card
क्रेडिट कार्ड का प्रकारEMI Card
पार्टनरशिप कंपनीBajaj Finsev Limited
क्रेडिट कार्ड का अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन मोड
क्रेडिट कार्ड के लिए एनुअल फीसRs. 117
इस कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस कितनी हैRs 530
बजाज ईएमआई कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए उम्र21 वर्ष से 60 वर्ष
बजाज ईएमआई कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्र23 वर्ष से 65 वर्ष
बजाज ईएमआई कार्ड का प्रयोग3000 से अधिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कभी भी, किसी भी समय, किसी भी चीज का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
बजाज ईएमआई कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ इत्यादि अन्य
बजाज ईएमआई कार्ड क्रेडिट लिमिट₹2000 से लेकर 2 लाख रुपए
बजाज ईएमआई कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंमोबाइल ऐप, ऑफिशियल वेबसाइट
ऑफिशियल वेबसाइटCLICK HERE

Click here to know Bajaj Emi Card Status Check

Bajaj Emi Card Apply Method

बजाज ईएमआई कार्ड हाल ही में सबसे ज्यादा पॉपुलर इंस्टा ईएमआई कार्ड है जो EMI पर सामान खरीदने के लिए सुविधा देता है बजाज ईएमआई कार्ड के लिए आवेदन कई तरीकों से कर सकते हैं:

  1. बजाज फिनसर्व मोबाइल एप्लीकेशन से
  2. बजाज फिनसर्व मार्केटप्लेस मोबाइल ऐप से
  3. ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से
  4. ऑफलाइन बजाज स्टोर से
  5. बजाज के प्रतिनिधि से

>FD पर बनाएं क्रेडिट कार्ड

Bajaj EMI Card Apply Online

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन आप ऑफिशल वेबसाइट मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं यहां पर हमने ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आपको बजाज ईएमआई कार्ड आवेदन करना सिखाया है इसी तरीके से आप मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी आवेदन कर पाएंगे. आइए जान लेते हैं बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें:

Step 1. सबसे पहले Baja Finserv ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें.

Step2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और “GET IT NOW “पर क्लिक करें.

Step3. अब मोबाइल पर आए “OTP” को वेरीफाई करें.

Step 5. अब एप्लीकेशन फॉर्म पर अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम पता,पिन कोड, आधार कार्ड नंबर,पैनकार्ड नंबर,एंप्लॉयमेंट इत्यादि.

Step6. अब आप का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के एलिजिबल है तो आपको s.m.s. के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी इसके अलावा आप अपने बजाज ईएमआई कार्ड का स्टेटस मोबाइल ऐप पर चेक कर सकते हैं.

Step7. जैसे ही कार्ड अप्रूवल हो जाता है फिर आपको यह कार्ड वर्चुअल फॉर्मेट में Bajaj Marketplace App से इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि, यह कार्ड फिजिकल फॉर्मेट में नहीं आता है.

Patanjali Launches Two New Rupay Credit Card

Samsung Fingerprint Credit Card कैसे मिलेगा

IDFC FIRST Bank Wealth Credit Card Apply Kase Kare?

Slice Credit Card Apply Online

Axis Bank MY ZONE Credit Card Apply

Offline Bajaj Emi Card Apply

bajaj emi card apply online in hindi

बजाज ईएमआई कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी बजाज तौर पर जा सकते हैं या फिर आप बजाज कंपनी की एजेंसी में भी जाकर वहां से अपना ईएमआई कार्ड बनवा सकते हैं. यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है कि कैसे आपको ऑफलाइन बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनवाएंगे.

Step1. अपने नजदीकी बजाज ईएमआई स्टोर, बजाज कंपनी के एजेंट के पास जाए.

Step 2. कार्ड आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें.

Step3. बजाज कंपनी के प्रतिनिधि से कार्ड आवेदन करने के लिए कहे और फिर आप अपने सभी दस्तावेज को जमा करें.

Step4. यदि आप सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को फुल फील करते हैं तो आपको इंस्टेंट ₹10000 की क्रेडिट लिमिट के साथ यह कार्ड ऑफर कर दिया जाता है.

Note: यह कार्ड वर्चुअल फॉर्मेट में होगा जिसे आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इस्तेमाल में ला सकते हैं.

Jio Data लोन अप्लाई कैसे करे

Dhani One Freedom Card कैसे ले?

Bajaj Finserv Emi Card Document

बजाज ईएमआई कार्ड ऑफलाइन आवेदन करने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, वे इस प्रकार है:

  • Pan Card
  • Address proof
  • Cancelled cheque
  • Signed ECS mandate

Note: यदि आप बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट सबमिट करने की जरूरत नहीं पड़ती.

Bajaj Finserv Emi Card Eligibility

यदि आप बजाज ईएमआई कार्ड अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बजाज ईएमआई कार्ड आवेदन करने की नियम और शर्तों का पालन करना होगा जो कि इस प्रकार है:

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  2. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
  3. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 23 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
  4. आपके पास एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इत्यादि (कोई एक)
  5. आपके पास डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग होना जरूरी है इसकी जरूरत ECS mandate करने में पड़ेगी.
  6. आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है
  7. कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है
  8. अच्छी करे लिमिट पाने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
  9. आपके पास नियमित आय का कोई स्त्रोत भी होना जरूरी है.

Amazon Credit Card Loan Apply Kaise Kare

Bajaj Emi Card Status Check

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन या फिर ऑफिशल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं हां यह जानते हैं कि कैसे आप अपने बजाज ईएमआई कार्ड का स्टेटस चेक करेंगे.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर Bajaj Marketplace App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

Step 2. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.

Step 3. अब Check Card Status पर क्लिक करें.

Step 4. इसके बाद आपके कार्ड की जानकारी दी जाएगी कि आपका कार्ड अप्रूव हुआ है या फिर रिजेक्ट हुआ है.

Note: इसी तरीके से आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी अपने बजाज यह माई कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Moneyview VISA CREDIT CARD Se Loan Kaise Le Full Process

Bajaj Finserv Emi Card Benefits

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कई तरह के बेनिफिट्स के साथ आता है यहां पर हमने कुछ ऐसी विशेषताओं के बारे में बताया है जिनके अंतर्गत आप इस क्रेडिट कार्ड को अवश्य लेंगे.

  1. सबसे पहले यह कार्ड 2 मिनट से भी कम समय में अप्रूवल हो जाता है.
  2. ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  3. न्यूनतम दस्तावेज पर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
  4. बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती.
  5. ऑनलाइन शॉपिंग करने पर डिस्काउंट ऑफर मिल जाते है.
  6. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर ईएमआई पर सामान खरीद सकते हैं.
  7. कार्ड के माध्यम से ₹400000 तक का Pre-approved loan की सुविधा मिल जाती है.
  8. कार्ड वर्चुअल फॉर्मेट में मिलता है जिसे कार्ड के गुम होने की शंका खत्म हो जाती है.
  9. ऑनलाइन 3000 से भी अधिक प्लेटफार्म पर पेमेंट कर सकते हैं.
  10. 10 लाख से अधिक प्रोडक्ट को खरीदने की सुविधा ईएमआई पर देता है.
  11. पूरे भारत में 100000 से भी ज्यादा पार्टनर स्टोर उपलब्ध है जहां से अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
  12. 24 महीनों की ईएमआई सुविधा प्रदान करता है.
  13. कस्टमर सपोर्ट की सुविधा भी मिल जाती है

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी

PAYTM Credit Card अप्लाई कैसे करे

11+ Best Credit Card For Salaried Person

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card Apply

IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online

SBI Aurum Credit Card Online Apply Kaise Kare

HDFC Infinia Credit Card Kaise Milega

Bajaj Finserv Emi Card Customer Care Number

दोस्तों यदि आपको बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है या फिर आप बजाज ईएमआई कार्ड के बारे में किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है तो इसके लिए बजाज कंपनी कस्टमर सपोर्ट की सेवा प्रदान करता है जहां से आप किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कॉल कर सकते हैं या फिर ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं जो निम्न प्रकार है:

Email ID – [email protected]

Customer care No: 8698010101 (कॉल शुल्क लागू)

Faq – Bajaj Finserv Emi Card

  1. u003cstrongu003eQ. Bajaj Finance Emi Card Applyu003c/strongu003e

    Ans. बजाज फाइनेंस ईएमआई कार्ड आवेदन करना बहुत सरल है क्योंकि यह आपको कई तरह की सुविधा देता है जहां से आप इस कार्ड को आसानी से आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा यह कार्ड 2 मिनट से भी कम समय में अप्रूवल हो जाता है कार्ड के लिए आवेदन घर बैठे मोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.

  2. u003cstrongu003eQ. Is Bajaj Emi Card Free?u003c/strongu003e

    Ans. नहीं बजाज ईएमआई कार्ड फ्री नहीं है इस कार्ड पर जॉइनिंग फीस ₹530 है और एनुअल फीस ₹117 है.

  3. u003cstrongu003eQ. Who Is Eligible For Emi Card?u003c/strongu003e

    Ans. हर वे नागरिक जिनकी उम्र 21 वर्ष से 60 साल के बीच है वह ऑनलाइन आवेदन आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं. कार्ड के एलिजिबल होने के लिए आपके पास इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ होना जरूरी है.

  4. u003cstrongu003eQ. How Can I Join Bajaj Emi Card?u003c/strongu003e

    Ans. बजाज ईएमआई कार्ड को आप आसानी से ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ले सकते हैं जहां पर आपको इस कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹530 का भुगतान करना पड़ेगा इसके बाद इस ईएमआई कार्ड के माध्यम से आप शॉपिंग कर पाएंगे.

  5. u003cstrongu003eQ. What Is The Minimum Salary For Bajaj Emi Card?u003c/strongu003e

    Ans. बजाज ईएमआई कार्ड लेने के लिए न्यूनतम वेतन ₹10000 होना और आपके पास नियमित आय का स्त्रोत मौजूद होना चाहिए तभी आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल हो पाएंगे.

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बजाज ईएमआई कार्ड के बारे में जानकारी दी है कि कैसे आप बजाज ईएमआई कार्ड को ले सकते हैं और बजाज ईएमआई कार्ड को कैसे बनवा सकते हैं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही है तो आप हमें अपना फीडबैक अवश्य दें. इसके अलावा हमसे जुड़ने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो जरूर करें.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये