अक्सर क्रेडिट कार्ड के लिए ज्यादातर लोग बैंक के चक्कर लगाते रहते हैं और फिर भी बैंक उन्हें क्रेडिट कार्ड नहीं देता है. यदि आप नया क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं और आप बैंकों के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं तो ऐसे में अब आप FD के आधार पर अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. इस कार्ड को बैंक फिक्स डिपॉजिट के आधार पर जारी करता है जिसमें आवेदक को फिक्स डिपाजिट (FD) की 80 से 90 परसेंट तक क्रेडिट लिमिट कई सारे बैंक उपर करते हैं.
आइए जानते हैं कि कैसे आप एफडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं, क्या-क्या फायदे मिलते हैं, कौन-कौन से बैंक एफडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं, best credit card in india, एफडी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करना है, डॉक्यूमेंट क्या क्या चाहेंगे, कौन-कौन एफडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकता है इत्यादि अन्य जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे, तो आप अंत तक जरूर पढ़ें.
एफडी क्रेडिट कार्ड क्या है (FD Credit Card)
एफडी क्रेडिट कार्ड एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड है, यदि आपने किसी बैंक में एफबी (FD) करवा के रखी हुई है तो अब आप उस पैसे पर बैंक से क्रेडिट कार्ड जारी करवा सकते हैं. यहां पर बैंक आपको आपकी एफडी की राशि पर अस्सी से नब्बे परसेंट तक क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है.
इस कार्ड को बैंक से लेने के लिए बैंक एफडी की राशि को सिक्योरिटी के रूप में सिक्योरिटी के तौर पर रखता है. कई सारे बैंक वर्तमान समय में इस क्रेडिट कार्ड के ऑफर दे रहे हैं जिनमें से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक इत्यादि अन्य शामिल हैं.
एफडी क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है?
एफडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड लेना बेहद आसान है, इसके लिए आप अपने नजदीकी प्राइवेट, सरकारी बैंक में अपनी ₹10000 से लेकर ₹20000 तक की एफडी करवा कर लेंगे, और फिर आप उस एफडी राशि पर क्रेडिट कार्ड लेने का आवेदन कर सकते हैं, जहां पर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट राशि को दर्ज करेगा, और उसी के आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड दे देता है.
वर्तमान समय में आप ICICI BANK बैंक में अपना Credit Card Against Fixed Deposit अकाउंट ओपन कराकर FD Card ले सकते हैं. यह अकाउंट इंस्टेंट न्यूनतम दस्तावेज परओपन हो जाता है.
एफडी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज?
- Pan Card
- Aadhar Card
- Mobile No
- Selfie
एफडी क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता/Eligibility
- एफडी क्रेडिट कार्ड को कुछ बैंक 18 वर्ष आयु पर जारी कर देते हैं, जबकि कुछ बैंक 21 वर्ष पर ही जारी करते हैं.
- कम से कम ₹10,000 से ₹20,000 की एफडी बैंक में करवानी होगी.
- बैंक के अनुसार फिक्स डिपाजिट को 6 महीने से लेकर 12 महीनों तक रखना होगा.
- एसडी कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
- एफडी में जितनी राशि होगी, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक आपको 80-90 परसेंट तक मिलेगी.
- कुछ बैंक इस कार्ड को पाने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल रखते हैं, जबकि कुछ बैंक 21 साल रखते हैं.
Note : एफडी के में मैच्योर हो जाने पर एफडी को रीडीम कराने से पहले कार्ड को कैंसिल कराना होगा. इसके बाद ही आप एफडी से पूरा पैसा निकाल सकेंगे. और इसके इस्तेमाल कर पाएंगे. यदि आप बीच में पैसे निकालेंगे तो आप को कुछ अन्य चार्ज देने हो सकते हैं.
कौन-कौन एफडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकता है
एफडी क्रेडिट कार्ड को वर्तमान समय में कम सिविल स्कोर वाले, कम आय वाले लोग, खराब क्रेडिट स्कोर वाले इत्यादि अन्य ले सकते हैं. इस कार्ड को स्टूडेंट, हाउसवाइफ, सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन, और असंगठित क्षेत्र के लोग बैंक में एफडी कराकर यह कार्ड बनवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : RBL ShopRite Credit Card Details In Hindi
कौन से बैंक एफडी क्रेडिट कार्ड देते हैं?
एफडी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
एफडी क्रेडिट कार्ड को आप न्यूनतम दस्तावेज पर एक्टिवेट करवा सकते हैं, हमें नीचे आपको आईसीआईसी बैंक के द्वारा एफडी के आधार पर दिए जाने वाले FD CARD के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है.
OFFLINE PROCESS : अपने नजदीकी आईसीआईसी बैंक में जाए, आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से ब्रांच अधिकारी से Credit Card Against Fixed Deposit अकाउंट ओपन कराएं. उदाहरण के तौर पर यदि आप ₹50000 की एफडी करते हैं तो आपको ₹45000 तक की क्रेडिट लिमिट के साथ FD CARD मिल जाएगा. जिसके इस्तेमाल आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ, एफडी पर इंटरेस्ट भी प्राप्त कर सकते हैं, कहने का मतलब है कि आप डबल फायदा ले सकते हैं.
ONLINE PROCESS :
Step.1 सबसे पहले आप आईसीआईसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करा लेंगे.
Step.2 इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से iMobile App को इंस्टॉल करें.
Step.3 अपने मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.
Step.4 इसके बाद Accounts सेक्शन को चुने.
Step.5 अब Deposits ऑप्शन पर क्लिक करें .
Step.6 इसके बाद Open FD Xtra ऑप्शन पर क्लिक करें .
Step.7 इसके बाद Get Started को चुने.
Step.8 अब आपको यहां पर FD CARD ऑप्शन मिल रहा होगा उस पर क्लिक करें.
Step.9 इसके बाद आपको Fund Add करना होगा, तभी आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल पाएगा.
Note : यदि आप आईसीसी बैंक में Insta Saving Account ओपन कर आया है, तो यहां पर आप 6 महीनों के फिक्स डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड ले पाएंगे. क्रेडिट कार्ड अप्रूवल होने के बाद 10 से 15 दिनों के अंतर्गत आपके घर पर डिलीवर करवा दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : YES Prosperity Edge Credit Card Details In Hindi
FD Credit Card Benefits
- यदि आप समय पर बिल पेमेंट करते हैं क्रेडिट कार्ड का, तो यह आपका क्रेडिट को बढ़ाने में मदद करता है.
- कम इंटरेस्ट रेट पर क्रेडिट कार्ड मिल जाता है,
- न्यूनतम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है.
- अप्रूवल मिलने के बाद तुरंत एक्टिवेट हो जाता है.
- एचडी के साथ, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में मदद करता है.
- एफबी पर 5 परसेंट तक का इंटरेस्ट रेट भी मिलता है.
- ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस्तेमाल करने पर कैशबैक ऑफर भी मिलते हैं,
- एमआई की फैसिलिटी भी मिलती है,
- कोई भी इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है जिसकी उम्र 21 साल से ज्यादा है.
- यह क्रेडिट कार्ड एफडी पर मिलता है, जितनी ज्यादा आप एचडी में पैसे डालेंगे, इतनी अच्छी आपको क्रेडिट लिमिट मिलेगी.
- एसडी कार्ड को सरकारी बैंक की तुलना में प्राइवेट बैंक जल्दी अप्रूवल कर देता है.
- बिना इनकम प्रूफ के यह क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.
Best Credit Card Without Income Proof
- SBI Unnati Credit card
- Bank of Baroda Assure Credit Card
- ICICI Bank Coral Credit Card
- ICICI Bank Instant Platinum Credit Card
- ICICI Bank Rubyx Credit Card
इसे भी पढ़ें : SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi
FD Card Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो यदि आपने अभी तक क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो आप आईसीआईसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड को मात्र ₹10000 की एफडी पर ले सकते हैं, इसके बाद आप Card To Card अन्य बैंकों के बी क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं, यदि आप समय पर क्रेडिट बिल जमा करेंगे तो यह क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में मदद करेगा.
Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.