IDFC WOW Credit Card Apply Online, Benefits, Eligibility, Fees and Charges

Rate this post
इस पोस्ट को रेटिंग दे

Idfc Wow Credit Card Kya Hai, Idfc Wow Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, IDFC WOW Credit Card Apply Online, Idfc Wow Credit Card Benefits, Idfc Wow Credit Card Eligibility, Fees and Charges

हाल ही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपना नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Idfc Wow Credit Card. यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी इनकम प्रूफ, क्रेडिट स्कोर, लाइफटाइम फ्री बेनिफिट के साथ आता है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आईडीएफसी वाउ क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि Idfc Wow Credit Card Kya Ha, Idfc Wow Credit Card Apply Online 2022 कैसे आवेदन कर सकते हैं, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डॉक्यूमेंट, फीस और चार्जेस, बेनिफिट इत्यादि जानकारी मिलेगी. इसके अलावा Idfc Wow Credit Card से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर फिर मिलेंगे तो यह जानने के लिए आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

Idfc Wow Credit Card Kya Hai

IDFC WOW Credit Card Apply Online Benefit

आईडीएफसी बैंक के द्वारा लॉन्च किया गया WOW CREDIT Card एक सिक्योर क्रेडिट कार्ड है जिसे आप एफडी के आधार पर बनवा सकते हैं, इस क्रेडिट को बिना एनुअल फीस, जॉइनिंग फीस, क्रेडिट स्कोर, इनकम प्रूफ के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने इस कार्ड को Fixed Deposit के आधार पर लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड को 100% ऑनलाइन, पेपरलेस तरीके से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

NOTE : यदि आप की उम्र 18 साल से कम है तो भी आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे.

IDFC WOW Credit Card Details In Hindi

आर्टिकल का नामIDFC WOW Credit Card Apply, Benefits, Eligibilty, Fees and Charges
क्रेडिट कार्ड का नामIDFC WOW Credit Card
क्रेडिट कार्ड का प्रकारBasic Fixed Deposit Card
पार्टनरशिप कंपनीIDFC First Bank
क्रेडिट कार्ड का अप्लाई करने का तरीकाOnline
क्रेडिट कार्ड के लिए एनुअल फीसNill
इस कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस कितनी हैNill
क्रेडिट स्कोरNill
इनकम प्रूफNill
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिटन्यूनतम ₹5000
कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, फिक्स डिपॉजिट के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाता इत्यादि अन्य
आईडीएफसी वाउ क्रेडिट लिमिटफिक्स डिपाजिट राशि पर निर्भर करेगा.
आईडीएफसी वाउ कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंऑफिशियल वेबसाइट व बैंक शाखा से
Review And Ratings4.3/5 ⭐
Terms Of ConditionsCLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइटCLICK HERE

Idfc Wow Credit Card Apply Online 2022

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वाउ क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

VIA ONLINE

Step 1. सबसे पहले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.

Step 2. इसके बाद “Credit Card” पर क्लिक करें.

Step 3. अब IDFC WOW Credit Card को चुने.

Step 4. अब Apply Now पर क्लिक करें.

Step 5. इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेट ऑफ बर्थ को सबमिट करें.

Step 6. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करें.

Step 7. अब अपना पैन कार्ड, पिन कोड, एड्रेस को सबमिट करें.

Step 8. अब आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.

Step 9. इसके बाद occupation, Net income, Credit Card को चुने.

Step 10. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, अब आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप एप्लीकेशन के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

Note: यह क्रेडिट कार्ड आपको फिक्स डिपॉजिट के आधार पर ही प्रदान किया जा रहा है.

VIA OFFLINE

ऑफलाइन आईडीएफसी फर्स्ट वाउ क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

Step1. सबसे पहले अपने नजदीकी शाखा में जाए.

Step2. अपना खाता आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खोलें.

Step3. First Wow क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरे.

Step4. अपना फिक्स डिपॉजिट अमाउंट को जमा करें, यह न्यूनतम ₹5000 हो सकता है.

Step5. इसके बाद क्रेडिट कार्ड अप्रूवल होने तक इंतजार करें.

Step6. जैसे ही आप का क्रेडिट कार्ड अप्रूवल हो जाता है फिर आप उसे अपने नजदीकी ब्रांच से ले सकते हैं.

IDFC WOW Credit Card Required Documents

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वाउ क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, जो इस प्रकार है:

  1. Pan Card
  2. Aadhar Card
  3. Mobile No
  4. Selfie
  5. Idfc Bank Account

IDFC WOW Credit Card Eligibility

आईडीएफसी वाउ क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तों का पालन करना होगा तभी आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल हो पाएंगे.

Age Policy: आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

Indian Resident & Sourcing Locations:

आवेदक को एक भारतीय निवासी के रूप में वर्तमान और स्थायी ऐड्रेस प्रूफ होना जरूरी है, इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड इत्यादि अन्य का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक उन शहरों का एक समूह रखता है जिन्हें सोर्सिंग की अनुमति है.
  • आवेदक के पास आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में उसके नाम पर एक फिक्स्ड डिपॉजिट जमा होना आवश्यक है
  • फिक्स डिपॉजिट जमा राशि कम से कम 5,000 रुपये होनी चाहिए
  • Cumulative/re-invest and auto-renewed mode होना जरूरी है.

Internal Policy Criteria

  • क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए ग्राहक का चयन करने के लिए बैंक कुछ आंतरिक नीति मानदंड को चेक कर सकता है.
  • आंतरिक नीति मानदंड ब्यूरो के इतिहास, किसी भी मौजूदा बैंक संबंध, ग्राहक जनसांख्यिकी और ऋण जोखिम पर आधारित होगा.
  • बैंक के पास आवेदक की साख के आकलन के आधार पर उसे क्रेडिट कार्ड जारी करने का अधिकार है.
  • बैंक सभी मापदंडों को चेक करने के बाद ही IDFC First Wow Credit Card को अप्रूवल करेगा.

IDFC Wow Credit Card Interest rate

आईडीएफसी फर्स्ट वाउ क्रेडिट कार्ड देश में सबसे कम ब्याज दरों के साथ आता है, इसलिए यदि आप एक बार में अपने पूरे मासिक बकाया का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो यह आपकी जेब पर भार नहीं डालेगा. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 9% से 42% प्रति वर्ष तक कम ब्याज दर प्रदान करता है. आम तौर पर, अन्य क्रेडिट कार्ड 42% प्रति वर्ष ब्याज दर के रूप में उच्च शुल्क लेते हैं यदि आप अपनी बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं.

क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य पोस्ट

IDFC First Wow Credit Card Fees And Charges

आईडीएफसी फर्स्ट वाउ क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.

Type of ChargeAmount
Joining feeNil
Annual feeNil
Finance charges9% – 42% per annum
Rewards redemption feeNil
Over-limit chargesNil
Outstation cheque processing feeNil
Card replacement feeRs.100
Charge slip requestNil
Foreign currency markup3.50%
Fuel surcharge1% of the transaction value

IDFC First Bank Difference type of credit card

IDFC WOW Credit Card Apply Online, Benefits

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आवेदक की जरूरत के अनुसार कई तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है जिन्हें आप आसानी से ऑनलाइन बिना पेपर वर्क के आवेदन कर सकते हैं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा दिए जाने वाले अन्य क्रेडिट कार्ड :

  1. FIRST Millennia
  2. FIRST Classic
  3. FIRST Select
  4. FIRST Wealth
  5. FIRST WOW!
  6. WOW! Rewards
  7. WOW! Privileges
  8. WOW! Convenience

IDFC Wow Credit Card Features

आईडीएफसी वाउ क्रेडिट कार्ड कई सारी विशेषताओं के साथ आता है, आइए उन विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं.

  1. ऑनलाइन आवेदन 2 मिनट से भी कम समय में कर सकते हैं.
  2. न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है
  3. कोई एनुअल फीस नहीं है
  4. बिना जॉइनिंग फीस के मिल जाता है
  5. कार्ड के लिए क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं पड़ती.
  6. बिना इनकम प्रूफ के मिल जाता है.
  7. कार प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है.
  8. लाइफ टाइम फ्री कार्ड है.
  9. 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं.

IDFC WOW Credit Card Benefits

आईडीएफसी वाउ क्रेडिट कार्ड कई तरह के लोगों के साथ आता है, जिनके बारे में आपको पता होना बहुत आवश्यक है.

  1. कंप्लीमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंट ₹1399 की मेंबरशिप मिल जाती है.
  2. किसी भी फ्यूल स्टेशन से पूरे भारत में 1% फ्यूल चार्ज छूट प्राप्त कर सकते हैं, यह 1 महीने में ₹200 हो सकती है.
  3. पर्सनल एक्सीडेंटल कवर ₹200000 तक मिल सकता है और खोए हुए कार्ड के लिए ₹25000 लायबिलिटी कवर मिल सकता है.
  4. 1500+ रेस्टोरेंट पर मैक्सिमम 20 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जहां पर अधिकतम 3000+ हेल्थ स्वास्थ्य और कल्याण आउटलेट पर ले सकते हैं.
  5. ₹2500 से ऊपर के अपने लेन-देन को तुरंत आसान और सुविधाजनक ईएमआई में बदल सकते हैं.
  6. बैलेंस ट्रांसफर विशेषाधिकारों के साथ अपने अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड की शेष राशि का भुगतान कर पाएंगे.
  7. पार्टनर मर्चेंट और ऑनलाइन खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं.
  8. अपनी क्रेडिट यात्रा शुरू करने और क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है, और यह कम इंटरेस्ट रेट के साथ आता है.
  9. मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आपके क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर पाएंगे और इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

FIRTST WOW CREDIT CARD – FAQ

Q. आईडीएफसी फर्स्ट वाउ क्रेडिट कार्ड कैसा है?

Ans. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा दिए जाने वाला भाव क्रेडिट कार्ड एक सिक्योर क्रेडिट कार्ड है जिसे आप मात्र ₹5000 की फिक्स डिपॉजिट पर कि अपने नजदीकी ब्रांच से ले ले सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.

Q. क्या FIRST WOW! क्रेडिट कार्ड पर कोई ज्वाइनिंग/सदस्यता/वार्षिक फीस है?

Ans. किसी भी आईडीएफसी फर्स्ट वाह पर कोई ज्वाइनिंग/सदस्यता/वार्षिक शुल्क लागू नहीं है! यह क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम के लिए बिल्कुल मुफ्त है.

Q. मैं अपने कार्ड पर कमाए गए रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैसे रीडिंम सकता हूं?

Ans. आप अपनी ऑनलाइन खरीदारी या किसी स्टोर पर खरीदारी करते समय भुगतान करने के लिए सीधे अपने अंक का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए बस ‘pay with points’ का विकल्प चुनें. आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को idfcfirstrewards.poshvine.com पर अद्भुत ऑफ़र के के साथ रीडिंम कर सकते हैं.

Q. आईडीएफसी वाउ क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं?

Ans. आप अपना बैंक खाता आईडीएफसी बैंक में खुलवा कर वहां से First Wow Credit card को ले सकते हैं. यह एक एफडी क्रेडिट कार्ड है इसलिए आपको कार्ड लेने से पहले बैंक में Fixed Deposit कराना होगा.

Q. क्या एक स्टूडेंट इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है?

Ans. हां, एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता, इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के लिए 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोग ले सकते है, वर्तमान समय में यह कार्ड बिना किसी क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री के दिया जा रहा है

Q. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वाओ क्रेडिट कार्ड वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?

Ans. आईडीएफसी फर्स्ट वाओ क्रेडिट कार्ड वेलकम किट 15 से 20 दिनों में डाक के माध्यम से घर पर डिलीवर करवाई जाती है. इसे आप IDFC First Bank Mobile App के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.

IDFC First WOW Credit Card Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो यदि आपने अभी तक क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो आप आईडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड को मात्र ₹5000 की एफडी (Fixed Deposit) पर ले सकते हैं, इसके बाद आप Card To Card अन्य बैंकों के से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं, यदि आप समय पर क्रेडिट बिल जमा करेंगे तो यह क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में मदद करेगा.

Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
Credit Card ALL Info 👉CLICK HERE
Insurance ALL Info 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
1

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये