YES Prosperity Edge Credit Card Details In Hindi | How To Apply YES Prosperity Edge Credit Card Online

आजकल कई सारे बैंक, फाइनेंस कंपनियां क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रही है, जो अलग-अलग तरह के बेनिफिट्स और फीचर्स के साथ आते हैं, यदि आप अपने देने खर्चों में सेविंग नहीं कर पाते, या फिर आप जाकर ऑनलाइन स्पेंड करते हैं तो आप यस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले YES Prosperity Edge Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं जहां पर कई तरह के रिवॉर्डज प्वाइंट, कैशबैक ऑफर मिलते हैं.

आइए दोस्तों जान लेते हैं की यस बैंक प्रोस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड क्या है, कौन-कौन ले सकता है, क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी, इंटरेस्ट रेट, फीस और चार्जेस, बेनिफिट और फीचर क्या-क्या मिलते हैं,

इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी मिलेंगे जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होंगे. ऐसे मैं आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

YES Prosperity Edge Credit Card क्या है?

यस बैंक के द्वारा दिए जाने वाला यह क्रेडिट कार्ड विशेष तौर पर उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो अधिकतम कैशबैक ऑफर, रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त करना चाहते हैं. इसके अलावा यदि आप सेविंग करना चाहते हैं

आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको ऑनलाइन खर्च जैसे रिचार्ज बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, ऑनलाइन शॉपिंग, यात्रा, फ्यूल भरवाने, इंश्योरेंस, हवाई टिकट लाउंज की सुविधा मिल जाती है,

इस कार्ड के इस्तेमाल करने पर कई तरह कैशबैक ऑफर मिल जाते हैं.

यस बैंक के द्वारा दिए जाने वाला यह क्रेडिट कार्ड एक Entry-Level क्रेडिट कार्ड है जो केवल Rs.399 एनुअल फीस के साथ आता है.

Note : इस कार्ड पर अन्य चार्जेस जैसे जीएसटी, एनुअल फीस, टैक्स, भी लिए जाएंगे.

YES Prosperity Edge Credit Card को कौन- कौन ले सकता है?

यस बैंक प्रोस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई यदि आपकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से कम है और आप भारतीय नागरिक है तो आप आसानी से अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड को स्टूडेंट, सेल्फ एंप्लॉयड, सैलरीड पर्सन, हाउसवाइफ, छोटे दुकानदार, छोटे बिजनेसमैन इत्यादि अन्य ले सकते हैं.

लेकिन इस क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ नियम और शर्तें है जैसे कि आवेदक के पास इनकम का सोर्स होना चाहिए.

और मासिक सैलरी ₹60000 से ज्यादा होनी चाहिए. और 7.2 लाख और उससे अधिक का आयकर रिटर्न भी होना चाहिए. बंद कर दे एक बार

YES Prosperity Edge Credit Card details In Hindi

यस बैंक प्रोस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.

Card Name YES Prosperity Edge Credit Card
Card Type Mid Level Card
Best Suited For Shopping, Travel and Online Use, Fuel etc.
Card Ratings 4.5
Card Apply Yes Bank Official Website

YES Prosperity Edge Credit Card के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Last 3 months’ bank statement
  • Form 16/IT Returns/Salary Slip
  • Active Bank Account
  • Aadhar Link Mobile No
  • A Selfie

How To Apply YES Prosperity Edge Credit Card Online?

यस बैंक प्रोस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. यदि आप पहले से YES BANK के कस्टमर है तो तब भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नए यूज़र भी इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं.

YES Prosperity Edge Credit Card Details In Hindi

Step 1. सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल क्रोम को ओपन करें.

Step 2. सर्च बॉक्स में टाइप करें YES Prosperity Edge Credit Card.

Step 3. इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 4. इसके बाद अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को सबमिट करें.

Step 5. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करें.

Step 6. अब अपना पैन कार्ड, पिन कोड, एड्रेस को सबमिट करें.

Step 7. इसके बाद occupation, Net income, Credit Card को चुने.

Step 8. अब आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.

Step 9. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, अब आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप एप्लीकेशन के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

Note : यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, अन्यथा यह आपके सुख को दुख में बदलने मैं देरी नहीं करता.

इसलिए कार्ड का सोच समझकर इस्तेमाल करें, क्रेडिट कार्ड लेते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, इंटरेस्ट रेट इत्यादि को जरूर पढ़ ले.

YES Prosperity Edge Credit Card पर कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा?

यस बैंक प्रोस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 3.50% से लेकर 42% प्रति माह के हिसाब से शुरू होता है. इस कार्ड को वीज़ा सिग्नेचर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है.

इसके अलावा इस कार्ड पर आपको Revolving Credit, Cash Advances और Overdue Amount चार्जेस देने हो सकते हैं जैसे कि नीचे तालिका में दिखाया गया है.

Fees And Charges

यस बैंक प्रोस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.

Type of Fee Amount
First Year Fee Rs.399 (Taxes will applicable)
Renewal Fee (annual) Rs.399 (Taxes will applicable)
Interest rate 3.5% per month
Foreign currency mark up 3%

YES Prosperity Edge Credit Card पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलती है?

यस बैंक प्रोस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्डके लिए क्रेडिट सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है। यस बैंक सीमा निर्धारित करने से पहले कई कारकों को ध्यान में रखता है जैसे कि आवेदक का क्रेडिट स्कोर, पिछले लोन के भुगतान के साथ आवेदक के क्रेडिट अनुपात का इस्तेमाल किया जाता है. यहां पर क्रेडिट सीमा ₹200000 से लेकर ₹500000 तक मिल सकती है.

YES Prosperity Edge Credit Card Features and Benefits in Hindi

Annual Bonus Rewards : यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा ₹600000 से अधिक खर्च करते हैं या उससे अधिक के खर्च करने पर 15,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.

Fuel Surcharge Waiver : यस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले इस क्रेडिट कार्ड पर यदि आप ₹400 से लेकर ₹5000 के बीच पूरे भारत में फ्यूल स्टेशनों पर खर्च करते हैं तो 1% परसेंट तक का Fuel surcharge पर छूट मिलती है.

Lifestyle Benefit : यस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल चुनिंदा शहरों में यात्रा, डाइनिंग, शॉपिंग, वेलनेस वगैरह पर शानदार ऑफ़र प्राप्त प्राप्त कर सकते हैं.

Contactless Card Technology :

  • NFC टेक्नोलॉजी के साथ इस क्रेडिट कार्ड में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने की सुविधा मौजूद है.
  • यस प्रॉस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस का इस्तेमाल रिटेल आउटलेट्स पर तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान की सुविधा प्रदान करता है.
  • कॉन्टैक्टलेस पेमेंट स्वीकार करने वाले व्यापारी स्थानों पर तेज लेनदेन करने के लिए आप अपने कार्ड का उपयोग कर सकते हैं

Reward Points Program :

  1. YESCART पर चुनिंदा लेनदेन पर तेज रिवॉर्ड पॉइंट की प्राप्त कर पाएंगे.
  2. ‘चुनिंदा श्रेणियों’ के अलावा सभी श्रेणियों पर प्रत्येक INR 200 के लिए 4 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
  3. YES PayNow पर पंजीकृत बिलर के पहले 3 लेनदेन पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट (केवल पहले 5 बिलर्स पंजीकृत पर मान्य) होंगे.

More Benefits : Click Here

Yes Bank Prosperity Credit Card Customer Care Number

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप YES Bank के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.

YES Prosperity Credit Cards

1800-103-1212 (Toll-Free for Mobile & Landlines in India)

+91-22-4935-0000 (When Calling from Outside India)

Email us at yestouchcc@yesbank. in

FAQs on YES Prosperity Edge Credit Card

Q1. क्या मैं अपने यस प्रॉस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड पर किए गए लेन-देन को ईएमआई में गुप्त कर सकता हूं?

Ans. हां, आप बिना प्रोसेसिंग फीस के किसी ट्रांजेक्शन को ईएमआई में बदल सकते हैं.

Q2. यस प्रॉस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?

Ans. यस प्रॉस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड वेलकम किट 15 से 20 दिनों में डाक के माध्यम से घर पर डिलीवर करवाई जाती है. इसे आप Yes Bank Mobile App के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.

Q3. यस प्रॉस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड कैसा कार्ड है?

Ans. यह एक mid-range क्रेडिट कार्ड है, यदि आप शुरुआती समय में क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए लाभकारी साबित होगा, इस कार्ड का विशेष तौर पर शॉपिंग कार्यों के लिए विमल किया जा सकता है.

Q4. क्या यस प्रॉस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड मैं कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा मिलती है?

Ans हां,इस कार्ड में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा मिलती है, जिसका इस्तेमाल करके इस कार्ड से ₹2000 तक की ट्रांजैक्शन किया जा सकता है.

Q5. यदि यस प्रॉस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड का भुगतान ना करें तो क्या होगा?

Ans. यदि आप इस क्रेडिट कार्ड का समय से भुगतान नहीं करते हैं तो आपको लेट फीस, प्रोसेसिंग फीस, इंटरेस्ट रेट इत्यादि देनी हो सकती है, बैंक आपको s.m.s. और ईमेल के माध्यम से नोटिफिकेशन भेजता है,

समय पर भुगतान न करने पर आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है. इसके अलावा बैंक आपके अकाउंट को Freeze कर सकता है.

Q6. क्या यस प्रॉस्पेरिटी एज क्रेडिट कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग शुल्क है?

Ans. हां, इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस रु.399. है और यह कार्ड Renewal Fee रु.399 देने होंगे.

Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.

YES Prosperity Edge Credit Card – Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो Yes Bank के द्वारा दिए जाने वाला Prosperity Edge Credit Card एक Mid Range Card है जो कई तरह के कैशबैक ऑफर प्रदान करता है,

इस कार्ड का इस्तेमाल ध्यान पूर्वक करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा मिलती है,

जिससे बिना सीवीवी, ओटीपी के ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को अनजान व्यक्ति को ना दे.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये