ICICI Bank Pay Later लोन कैसे ले 2023 [Fees, Interest Rate, Loan]

ICICI Bank Pay Later Loan Kaise Le: वैसे तो मार्किट में बहुत सारे बैंक और फाइनेंस कंपनियां मौजूद है जो पर्सनल जरूर तो के लिए लोन प्रदान करती है. यदि आपको थोड़े-बहुत पैसे की जरूरत है तो ICICI Bank अपने ग्राहकों को ‘फ्री लोन’ सुविधा दे रहा है जिसके तहत ICICI Bank की तरफ से आपको बिना ब्याज के लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा का नाम ICICI Bank Pay Later है.

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको ICICI Bank पे लेटर लोन से संबंधित जानकारियों के बारे में बताएंगे जैसे ICICI Bank Pay Later क्या है, इस लोन को लेने के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स, एलिजिबिलिटी की जरूरत पड़ेगी,

लोन के लिए क्या-क्या चार्जेस है और कितने दिनों में आप Pay Later को जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको ICICI bank पे लेटर से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी देंगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

ICICI Bank Pay Later क्या है?

ICICI Bank अपने कस्टमरों को पर्सनल जरुरतों के लिए Pay Later एक ऐसी सुविधा प्रदान करता है जिसे पॉकेट्स वॉलेट, आई-मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग ऐप, और ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए केवल 1 मिनट से भी कम समय में Active कर सकते है और

यह सुविधा आपके ट्रैक रिकॉर्ड और CIBIL देखने के बाद ही प्रदान की जाती है.

Pay Later की इस सुविधा के अनुसार आप 20,000 रुपए का लोन 45 दिनों के लिए बिना किसी इंटरेस्ट रेट के ले सकते हैं.

इससे आप ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट और किसी मर्चेंट को UPI ID के जरिये पेमेंट तक कर सकते हैं. Pay Later के लिए BHIM UPI 2.0 वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसके जरिए Account Holder पेमेंट कर सकते हैं.

Pay Later एक तरह से क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है जहां पर आप पहले खर्च करते हैं और बाद में इसका भुगतान करते हैं.

Note: ICICI Bank पे-लैटर लेने से पहले आपको अपना Saving Account ओपन करवा लेना है और इस अकाउंट को आप अपने नजदीकी ICICI Bank में विजिट करके आधार कार्ड और पेन कार्ड से OPEN करवा सकते हैं और अब वर्तमान समय में आप वीडियो के माध्यम से अपने अकाउंट की फुल Video E-KYC करवा सकते हैं.

ICICI Bank Pay Later से लोन अप्लाई कैसे करे

ICICI Bank Pay Later se loan apply kaise kare

ICICI Bank पे-लैटर सुविधा को ऑफिशियल वेबसाइट, पॉकेट्स वॉलेट, आई-मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग ऐप, के माध्यम से कुछ आसान स्टेप्स को फोलो करके ले सकते हैं जो इस प्रकार है:

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Imobile ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.

Step 3. ऐप में Account & Deposits को चुनें.

Step 4. अब Paylater Apply Now पर टैप करें और यहां पर आपको Check पर क्लिक करें.

Step 5. इसके बाद Got it पर क्लिक करें और यहां पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल के बारे में बताया जाता है.

Step 6. अब आपको फिर से Check पर टैप करें. यहां पर आपका समस्त विवरण आपके अकाउंट से ही Capture किया जाता है.

Step 7. अब एप्लीकेशन फॉर्म को Submit करें यहां पर आपको एलिजिबिलिटी के बारे में बताया जाता है कि आपको कितनी क्रेडिट लिमिट मिली है.

Step 8. इसके बाद आपको sms के द्वारा बताया जाता है कि आपका icici PayLater अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है.

Note: यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है और आपके अकाउंट का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है तो आप इस लोन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे और आपका पे-लैटर रिजेक्ट हो सकता है. ध्यान रहे इस सुविधा को लेने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.

इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये

> Umang App Se Loan Kaise Le?

> Bueno Finance App से लोन कैसे ले?

> क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

> Stashfin Credit Line Card से लोन अप्लाई कैसे करे?

> सबसे सस्ता पर्सनल लोन Kaha Se Milega

Eligibility Criteria for ICICI Bank PayLater

ICICI Bank ने यह सुविधा केवल बैंक के चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध की है.जो लोग इसके लिए एलिजिबल हैं, उन्हें इंटरनेट बैंकिंग, आईमोबाइल या पॉकेट वॉलेट में Log in करने पर एक पॉप-अप आमंत्रण प्राप्त होता है.

  1. PayLater लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है.
  2. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  3. आवेदक की आयु 23 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  4. आवेदक के पास एक Active बैंक अकाउंट Debit Card,Net Banking के साथ होना चाहिए.
  5. आपके अकाउंट का रिकॉर्ड और क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
  7. आपके पास आधार कार्ड, पेनकार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.

डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

Imobile ऐप से Paylater लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है जो इस प्रकार है.

  1. Pan Card
  2. Aadhar Card
  3. Mobile No
  4. Bank Details

ICICI Bank PayLater Credit Limit

ICICI Bank इस सुविधा के अनुसार अपने ग्राहकों की योग्यता के आधार पर, आपके खाते की क्रेडिट लिमिट 5,000 रुपये से 20,000 रुपये तक ऑफर करता है. जब आपको एक आमंत्रण भेजा जाता है, तो तब बैंक क्रेडिट सीमा निर्धारित करता है.

यह सीमा सिबिल स्कोर, मासिक आय और पुनर्भुगतान क्षमता जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है.

ध्यान दें: सभी PayLater खातों की बैंक द्वारा समय-समय पर समीक्षा की जाती है और समय-समय पर स्वीकृत सीमा में परिवर्तन होता रहता है। इसलिए, जब आप सीमा में बदलाव के योग्य होंगे, तो बैंक आपको एक सूचना भेजता है.

ICICI Bank PayLater Fees and Charges

यदि आप PayLater लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपसे मुख्य रूप से दो प्रकार के चार्जेस लिए जाते हैं, PayLater dues, payment due date के रूप में 50 रुपए तक की लेट फीस और और GST फीस भी देने होगी. इसके अलावा आपको 3% Per billing cycle के हिसाब से इंटरेस्ट रेट देना होता है.

ICICI Bank PayLater Features

ICICI Bank Pay Later लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है जो इस प्रकार है:

  • यह एक वर्चुअल पेमेंट मोड है जिसमें लेनदेन को पूरा करने के लिए किसी फिजिकल कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इस सुविधा का उपयोग करके 0% ब्याज के साथ 45 दिनों तक विस्तारित क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसका उपयोग खरीदारी करने, बिलों का भुगतान करने या उन व्यापारियों को भुगतान करने के लिए कर सकते हैं
  • जिनके पास UPI (यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस) आईडी है।
  • मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या पॉकेट्स (डिजिटल वॉलेट) सहित कई प्लेटफार्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
  • पे लेटर का भुगतान अप्लाई करते समय आपके द्वारा प्रदान किए गए खाते से इसे डेबिट कर दिया जाता है.

Customer Support Number / Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप ICICI Bank के कस्टमर केयर बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. यह आपको 24 घंटे कस्टमर सेवा उपलब्ध करवाता है. इसके अलावा आप Imobile एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से लाइव चैट भी कर सकते हैं.

इनको भी पढ़े

>पर्सनल लोन कैसे ले?

ICICI Bank Pay Later लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Q1. ICICI Bank पे-लेटर लोन लेने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

    Ans. 23 वर्ष से ज्यादा.

  2. Q2. ICICI Bank पे-लेटर लोन कितनी देर में अप्रूव हो जाता है?

    Ans. यह लोन इंस्टेंट अप्रूव हो जाता है.

  3. Q3. ICICI Bank कितने तरह का लोन देता है?

    Ans. ICICI Bank अपने ग्राहकों को कई तरह का लोन प्रदान करता है जैसे पर्सनल लोन,होम लोन, प्रॉपर्टी लोन, कार लोन आदि अन्य. इसके साथ यह Saving Account और Current account ओपन करने की फैसिलिटी भी देता है.

  4. Q4. ICICI Pay Later लोन की री पेमेंट कैसे करें?

    Ans. ICICI Pay Later लोन का भुगतान Imobile एप्प के माध्यम से कर सकते हैं.

  5. Q5. क्या एक से अधिक PayLater खाते हो सकते हैं और उन्हें विभिन्न बचत खातों से लिंक कर सकते हैं?

    Ans. नहीं,किसी भी समय, आपके पास केवल 1 खाता हो सकता है, जिसका विवरण योग्य भुगतान विकल्पों में दिखाई देगा.

  6. Q6. क्या इस खाते के लिए किसी बैंक शाखा में अप्लाई कर सकता है?

    Ans. नहीं,यह विकल्प केवल बैंक के चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप या पॉकेट वॉलेट के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है।

  7. Q7. क्या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए PayLater का उपयोग कर सकता है?

    Ans. नहीं,आप किसी अन्य व्यक्ति या बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर करने के लिए क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए PayLater का उपयोग नहीं कर सकते.

  8. Q8. ICICI PayLater खाते का कब तक भुगतान करना चाहिए?

    Ans. आपको अपनी बिल जनरेशन तिथि के 15 दिनों के भीतर भुगतान करना होगा। ऐसा करने में विफल रहने पर दंडात्मक ब्याज और विलंबित भुगतान शुल्क लगेगा।

Conclusion

आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको ICICI Bank Pay Later Loan से जुडी जानकारी के बारे में बताया है. जैसे ICICI Bank Pay Later लोन को कैसे अप्लाई करना है, किन-किन डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी, इसके लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और क्या यह सुरक्षित तरीके से लोन देता है या नहीं देता है इन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है. अधिक जानकारी के लिए आप loanpaye.com को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
1
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये