Reliance Car Insurance Buy/Renewal Apply Online: Compare, Benefits, Claim

क्या आप कार इंश्योरेंस कराने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Reliance Car Insurance के बारे में जानकारी देंगे जैसे कि कैसे इंश्योरेंस लेना है, कौन सा सबसे अच्छा प्लान है, डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे, आपको यह इंश्योरेंस क्यों चुनना चाहिए. इसके अलावा नियम और शर्तें, रिनुअल प्रोसेस, क्लेम प्रोसेस, कस्टमर केयर नंबर भी प्रदान करेंगे तो यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

Reliance Car Insurance

रिलायंस कार इंश्योरेंस को जनरल इंश्योरेंस के नाम से भी जाना जाता है, यह इंश्योरेंस देने वाली कंपनी अन्य बीमा कंपनियों में सबसे ज्यादा प्रचलित है. वर्तमान समय में इस कंपनी ने अपनी पकड़ इंश्योरेंस सेक्टर में मजबूत की है. यह कंपनी जनरल इंश्योरेंस के साथ-साथ कार इंश्योरेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है. यदि आप Car Insurance लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Reliance General Insurance को चुन सकते हैं जहां पर आपको कहीं तरह की एडवांस फैसिलिटी भी मिल जाती है, दिन का उपयोग करके आप अपनी गाड़ी में हुए नुकसान, और जोखिमों के लिए पर्सनल बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं.

Why Buy From Reliance Car Insurance

Reliance Car Insurance BuyRenewal Apply Online

रिलायंस जनरल बीमा कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला कार इंश्योरेंस इसलिए चुनना चाहिए क्योंकि यहां पर मात्र 5 मिनट से भी कम समय में अपनी पॉलिसी को Renew, Buy, Cliam, कर सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिल जाती है:

  • भारत में लगभग 6,200+ कैशलेस गैराज नेटवर्क की सुविधा मिल जाती है जहां पर आप अपनी कार में हुए नुकसान को ठीक करवा सकते हैं.
  • इंश्योरेंस क्लेम करने का सेटेलमेंट रेशों 84.26% है ताकि किसी भी असुविधा के लिए तुरंत इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं.
  • किसी इमरजेंसी में फस जाने पर Emergency Assistance की सुविधा मिल जाती है जो कि 24 घंटे उपलब्ध होती है.
  • Self-i App का इस्तेमाल करके वीडियो के जरिए सेल्फ इंस्पेक्शन कर Insurance Claim कर सकते हैं.
  • अपने नजदीकी कैशलेस नेटवर्क गैरेज का पता लगाने के लिए Self-i App का उपयोग कर सकते हैं.
  • अपनी कार के लिए सबसे कम प्रीमियम को भी खरीद सकते हैं.
  • आपकी प्रीमियम राशि पर Discount भी प्राप्त कर सकते हैं.
  • अपनी मूल कार बीमा योजना को मजबूत करने के लिए 7 ऐड-ऑन प्लान को चुन सकते हैं.
  • 2019 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 56 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस पॉलिसी को खरीदा हुआ है.
  • इंश्योरेंस क्लेम करने का प्रोसेस डिजिटल है.
  • इसकी लगभग 139 से भी अधिक ब्रांच उपलब्ध है, जहां से आप अपना इंश्योरेंस रिनुअल, खरीद सकती है, क्लेम कर सकते हैं.
  • किसी भी समस्या के लिए 24*7 कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है, जिसके माध्यम से आप बीमा पॉलिसी भी खरीद सकते हैं.
  • दुर्घटना और चोरी के मामले में पर्याप्त सबूत उपलब्ध कराकर आप कैशलेस क्लेम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • कार बीमा न केवल दुर्घटना के कारण हुए नुकसान के लिए कवर प्रदान करता है बल्कि आपको चोरी, प्राकृतिक आपदा, आग से होने वाली क्षति, बर्बरता, मानव निर्मित आपदाओं आदि से भी कवर करता है.

Ready to begin? Click here to go to Step Buy/Renewal Process Online

Reliance Car Insurance Policy Details In Hindi

Reliance Car InsuranceDetails
आर्टिकल का नामReliance Car Insurance Renew, Buy Online 2022
बीमा पॉलिसी का नामReliance Car Insurance Policy
बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम आयु21 वर्ष से अधिक
जरूरी दस्तावेजड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, गाड़ी के कागजात इत्यादि अन्य
कितना क्लेम मिलता है?15 लाख से अधिक
बीमा पॉलिसी कहां से खरीद सकते हैंऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से, पार्टनरशिप वेबसाइट से
क्या यह सुरक्षित हैहां यह सुरक्षित है
Claim Settlement Ratio84.26%
Network Garages6,200+
Emergency AssistanceAvailable 24/7
Policies Issued56 lakh+ in FY19
Claim ProcessOnline
Review And rating4.6/5 ⭐
Reliance Self-i AppClick Here
Web PortalClick Here

Types of Reliance Car Insurance Policy in India

आवेदक की जरूरत के अनुसार रिलायंस जनरल इंश्योरेंस तीन तरह का कार इंश्योरेंस देने की करवाता है क्योंकि इस प्रकार है:

  • Comprehensive car insurance​
Comprehensive car insurance​ benefits
  • Own car damage insurance
Own car damage insurance benefits
  • Third-party car insurance
Third-party car insurance benefits

Compare Reliance Car Insurance Plans

Coverage​ Comprehensive Own Damage Third-Party​​
Damage due to natural calamitiesYesYesNo
Damage to third-party vehicle/propertyYesNo​Yes
Customize car IDV
YesYesNo
Damage due to fireYesYesNo
Losses due to theftYesYesNo
Dama​​​ge to your own vehicleYesYesNo
Optional Add-ons

  
Total coverYesYesNo
No claim bonus retention coverYesYesNo
Personal accident coverYesYesNo
EMI protectionYesYesNo
Nil depreciationYesYesNo
Return to invoice coverYesYesYes
Engine protectionYesYesNo
Daily allowance benefit​YesYes​No

इनको भी पढ़े

IFFCO Tokio Car Insurance Apply Online

Royal Sundaram General Car Insurance Policy Plans

कैसे मिलेगा 2 लाख तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस?

Travel Insurance Apply Online

How to Buy Reliance Car Insurance Online?

अपनी कार के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1. Reliance General Insurance वेबसाइट पर जाएं.

reliance car insurance ki official web site par jaye

Step 2. इसके बाद Car सेक्शन पर क्लिक करें.

car option par click kare reliance car insurance

Step 3. अब Car Insurance मेनू को चुने.

Step 4. इसके बाद अपनी गाड़ी का नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कंडीशन को चेक करने के बाद Check Our Prize पर क्लिक करें.

Step 5.अपने अनुसार पॉलिसी को चुने और उनकी तुलना अन्य बीमा पॉलिसी के साथ करें

Step 6. पॉलिसी का चयन करने के बाद नियम और शर्तों को पढ़े और इसके बाद “Proceed”पर क्लिक करें.

Step 7. इसके बाद आप अपनी पॉलिसी में ऐड-ऑन को जोड़ सकते हैं या फिर हटा भी सकते हैं. हालाँकि, आप ऐड-ऑन खरीद सकते हैं.

Step 8. इसके बाद चुनी हुई पॉलिसी के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें, प्रीमियम राशि का भुगतान करने के लिए आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं.

Step 7. भुगतान हो जाने के बाद, Insurer आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के साथ-साथ आपके घर के पते पर पॉलिसी दस्तावेज भेज देता है.

Remember: कार बीमा पॉलिसी का चयन करते समय Terms of Condion, Claim Settlement Ratio, Premium Amount इत्यादि को ध्यानपूर्वक देख ले, अन्यथा भविष्य में कई तरह की समस्या हो सकती है. पॉलिसी की समाप्ति तिथि सहित आपकी कार बीमा पॉलिसी का विवरण भी जरूर देख ले.

Reliance Car Insurance Renewal Process Online

अपनी कार का ऑनलाइन इंश्योरेंस रिन्यू करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

Step 2. अपने कार की सभी जानकारी भरें और बीमा पॉलिसी “Renew” पर क्लिक करें.

Step 3. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, ईमेल, कार का पंजीकरण नंबर, बीमा पॉलिसी नंबर, पॉलिसी की समाप्ति, पिछले दावे के विवरण इत्यादि जैसी जानकारी भरे और Submit करें.

Step 4. अपने अनुसार उपलब्ध विकल्पों और आवश्यक ऐड-ऑन में से एक कार बीमा नवीनीकरण योजना का चयन करें.

Note : यदि आप पिछले वर्ष में दावा-मुक्त हो गए हैं, तो अपना नो क्लेम बोनस दर्ज करें.

Step 5. अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, प्रीमियम का भुगतान करें.

Step 6. इसके बाद आपकी कार का Insurance Renewal हो जाएगा.

Click here to go to Insurance Claim Form

Reliance Car Insurance Policy Renewal – Offline Process

आप रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के टोल-फ्री नंबर 18003009 पर डायल करके अपनी कार बीमा को रिनुअल कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी पॉलिसी को रिन्यू कराने के लिए अपने नजदीकी शाखा में भी जा सकते हैं.

Reliance Car Insurance Claim

रिलायंस कार इंश्योरेंस के लिए क्लेम करना बेहद आसान है इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1. Register Claim

आप सेल्फी ऐप का उपयोग करके वीडियो निरीक्षण करके अपना दावा दर्ज कर सकते हैं या आप (022) 4890 3009 (पेड नंबर) पर कॉल कर सकते हैं.

Step 2. Submit Documents

अपनी पॉलिसी नंबर, कार रजिस्ट्रेशन नंबर, कार और मॉडल प्रकार इत्यादि जैसे जानकारी भरने के बाद फार्म को सबमिट करें.

Step 3. Claim Approval

अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आपको इंश्योरेंस क्लेम के स्टेटस के अप्रूवल होने तक इंतजार करें.आप सेल्फी ऐप में प्रक्रिया के स्टेटस की जांच कर सकते हैं.

​Step 4. Settlement

क्लेम स्वीकृत होने के बाद, इसका सेटलमेंट किया जाएगा, यानी आपको हुए नुकसान या क्षति के लिए बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.

Required Documents for Car Insurance Claim

ऑनलाइन रिलायंस कार इंश्योरेंस लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

  • एक फोटोकॉपी पुलिस एफ आई आर
  • कार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पॉलिसीधारक द्वारा हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • वाणिज्यिक वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र
  • एक गवाह द्वारा वेरीफाई किया गया इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट

Note: सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने की तारीख से एक सप्ताह के भीतर बीमा कंपनी आपके दावे का सेटलमेंट करेगा.

Requied Car Insurance Eligibility

रिलायंस कार इंश्योरेंस लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है, यदि आप के नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन 2 मिनट से भी कम समय आवेदन कर सकते हैं.

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि भी होने चाहिए.
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
  • आपके पास नई, पुरानी, सेकंड हैंड कार के सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर होना भी जरूरी है.
  • पेमेंट करने के लिए Wallet, UPI, Paytm, Phonepe, Google Pay, Debit Card, Credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.

Reliance Car Insurance Customer Care Number

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस अपने कस्टमर को कस्टमर सर्विस सुविधा प्रदान करता है यदि आपको किसी प्रकार की सुविधा आ रही है तो आप इन नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

Call US: 91 22 48903009 (Paid Number)

इनको भी पढ़े

Third-Party Car Insurance Buy/Renewal Online

PMJJBY: 436रु में कैसे मिलेगा 2 लाख तक का लाइफ कवर इंश्योरेंस?

SBI Life Insurance Details in Hindi, Apply, Policy

Life Insurance Buy/Renewal Apply Process Online

Health Insurance Buy/Renewal Apply Process Online

Motor Insurance Buy/Renewal Apply Process Online

FAQ – Reliance Car Insurance

  1. Q. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कैसा इंश्योरेंस है?

    Ans. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस सबसे प्रचलित बीमा पॉलिसी है जिसके अंतर्गत आप कार, बाइक, बस, हेल्थ, बिजनेस इत्यादि के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अपने नजदीकी शाखा से खरीद सकते हैं.

  2. Q. रिलायंस कार इंश्योरेंस रिन्यू कराने की क्या तरीके है?

    Ans. रिलायंस कार इंश्योरेंस रिनुअल कराने के कहीं तरीके है जिन के माध्यम से आप अपनी कार की पॉलिसी को Renew करवा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराएंगे:

    रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की वेबसाइट से कर सकते हैं.

    Reliance Self-i App के द्वारा कर सकते हैं

    कस्टमर केयर के पास कॉल करके कर सकते हैं.

  3. Q. Reliance Car Insurance Claim Settlement Ratio

    Ans. रिलायंस कार इंश्योरेंस के लिए सेटलमेंट रेशों 84.26% है और यह एक हफ्ते के अंदर इंश्योरेंस क्लेम कर देता है.

  4. Q. Reliance Car Insurance Claim Form

    Ans. रिलायंस कार इंश्योरेंस के लिए क्लेम फॉर्म करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट, सेल्फी मोबाइल एप्लीकेशन या फिर कस्टमर केयर पर कॉल करके कर सकते हैं.

  5. Q. Reliance Car Insurance Cancellation

    Ans. रिलायंस कार इंश्योरेंस की पॉलिसी को कैंसिल करने के लिए आप कस्टमर केयर, ऑफिशियल वेबसाइट, सेल्फी मोबाइल का इस्तेमाल करके कर सकते हैं. यदि आप अपना इंश्योरेंस पॉलिसी बंद करना चाहती है तो ऊपर बताई गई कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
    Customer Care No : Click Here

  6. Q. Reliance Car Insurance Zero Depreciation

    Ans. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के द्वारा जीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस लेने की भी सुविधा मिल जाती है, यह एक ऐड-ऑन कवर है जो पॉलिसीधारक को बीमाकृत घोषित मूल्य (आईडीवी) या कार के मौजूदा बाजार मूल्य तक मुआवजा प्राप्त करने की अनुमति देता है.

Reliance Car Insurance Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो रिलायंस जनरल इंश्योरेंस भारत में सबसे लोकप्रिय इंश्योरेंस देने वाली कंपनी है, जहां से आप कार इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, विकल्प इंश्योरेंस, बिजनेस इंश्योरेंस केवल कुछ ही मिनटों में करा सकती है. इसके अलावा कुछ फाइनेंस वेबसाइट और फाइनेंस कंपनियां रिलायंस कार इंश्योरेंस पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर देती रहती है. यह कंपनी वीडियो कॉल के माध्यम से इंश्योरेंस क्लेम करने की सुविधा भी प्रदान करती है इसके अलावा यहां पर आपको नो क्लेम बोनस की सुविधा भी मिल जाती है.

My Opinion

इस पोस्ट में हमने जाना की Reliance Car Insurance Kya Hai, Kaise Le, Reliance Insurance Buy/Renew Online, Benefits, Customer Care Number, Reviews के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है . उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्प मिल रहा होगा, इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये